R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी इलाको में चल रही बर्फबारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आमजन को गलन भरी सर्दी का अहसास होने के साथ कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और शीतलहर बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान फतेहपुर का पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छह से अधिक शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। खेतों में बर्फ की हल्की चादर नजर आई। इसके अलावा अन्य जिलों के तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों में शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट हो सकती है। विभाग ने अलर्ट देते हुए अगले 48 घंटे में जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है।