खुशखबरी: बीकानेर रेलवे स्टेशन से जाने वाली इन गाड़ियों के बढे कोच, देखे सूची

खुशखबरी: बीकानेर रेलवे स्टेशन से जाने वाली इन गाड़ियों के बढे कोच, देखे सूची

बीकानेर। रेलवे द्वारा होली सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 41 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 88 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसमें बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली 4 जोड़ी गाड़ियों में 8 एसी कोच और 6 स्लीपर कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर में बीकानेर से 1 से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 1 सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच बढ़ाए जाएंगे। इसी तरह गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर में बीकानेर से 1 से 31 मार्च तक और दादर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 स्लीपर कोच, गाड़ी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर में बीकानेर से 3 से 31 मार्च तक और हरिद्वार से 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा। इसी तरह गाडी संख्या 20475/20476 बीकानेर-पुणे-बीकानेर बीकानेर से 3 से 31 मार्च तक और पुणे से 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 स्लीपर क्लास कोच बढ़ाया जाएगा।