खाजूवाला, बीकानेर सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने शुक्रवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बीसीएमओ कार्यालय का औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारी ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था देखी तथा उपस्थिति रजिस्टर देखा। यहां कई कार्मिक अनुपस्थित मिले तथा सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली। जिसपर चिकित्सा अधिकारी को फटकार भी लगाई।
सीएमएचओ बी.एल. मीणा ने शुक्रवार को सीएचसी खाजूवाला व बीसीएमओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था से नाराज होकर अधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाई। वहीं चिकित्सालय में मरीज के प्रति अनदेखी के मामले को एक कार्मिक को भी फटकारा। बीसीएमओ कार्यालय में स्टाफ उपस्थित नहीं होने पर 7 कार्मिकों को कारण बताओ नोट्सि भी दिया गया है।