खाजूवाला, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल मीणा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए। राज्य सरकार की नि:शुल्क योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए सभी स्थानों पर नोटिस चस्पा करने को लेकर चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाई व तुरंत सभी स्थानों पर नि:शुल्क सुविधाओं के नोटिस चस्पा के निर्देश दिए।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. मीणा के द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर ओपीडी आईपीडी व इमरजेंसी सुविधाओं सहित साफ-सफाई व महिला वार्ड और दवा वितरण की व्यवस्थाओं को देखा। व्यवस्थाओं की कमियों का जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डॉ. बी. एल मीणा के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से बातचीत की व राज्य सरकार के द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल रशीद, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, डॉ. भीमसेन गोदारा, डॉ. अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।