राजस्थान में तूफानी हवा के साथ गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली, मौसम विभाग ने किया इन जिलों में अलर्ट जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में गुजरते पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर से आ रही सर्द हवा से मौसम में ठंडक घुल गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि 19 मार्च को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 20 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।