क्लिक करें और पढ़ें खाजूवाला की यह खबरें
खाजूवाला: क्रिकेट में बीकानेर की मोहसिन टीम विजेता
खाजूवाला। यहां खेल स्टेडियम में चल रही बार एसोसिएशन की प्रथम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम खां ने बताया सोमवार को फाइनल मुकाबला घड़साना व बीकानेर मोहसिन टीम के बीच हुआ। इसमें बीकानेर मोहसिन टीम विजेता व घड़साना टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि एसीजेएम श्वेता भारद्वाज व न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भाम्भू सहित बार संघ खाजूवाला के सदस्यों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकानेर बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह, क्रिकेट कमेटी सरंक्षक मनीराम जाखड़, मक्खन सिंह, क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष मोहर सिंह लेघा, घड़साना बार के अध्यक्ष इन्द्राज ज्याणी,बार संघ खाजूवाला के सचिव हंसराज देहडू आदि ने संबोधित किया।
खाजूवाला: मलखंभ में गुरप्रीत ने रजत और भवानीशंकर ने कांस्य पदक जीता
खाजूवाला। भरतपुर में आयोजित राज्यस्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्रा टीम द्वितीय स्थान व छात्र वर्ग टीम तृतीय स्थान पर रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लुवाली प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रा वर्ग 19 वर्षीय में गुरप्रीत कौर ने रजत पदक जीता व 19 वर्षीय छात्र वर्ग में भवानी शंकर ने कांस्य पदक जीता। छात्रा वर्ग में 17 वर्षीय वर्ग में पूजा चौथे स्थान व छात्र वर्ग 17 वर्षीय गंगाराम चौथे स्थान पर रहा। राउमावि 25 केवाईडी प्राचार्य कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अशोक ने 17 वर्षीय छात्र वर्ग में चौथा स्थान मिला। खाजूवाला पहुंचने पर इनका स्वागत किया गया।