खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में शांति व्यवस्था को लेकर गुरुवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ अंजुम कायल ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि आपसी सद्भावना और भाईचारा कायम रहे इसके लिए सभी सीएलजी सदस्य सहयोग करें। इस अवसर पर सीएलजी सदस्यों ने शांति व्यवस्था में सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे और पुलिस को सहयोग न करेंगे तब तक अपराध पर अंकुश सम्भव नहीं है। इसलिए बढ़ते साइबर और डिजिटल अपराधों पर चिंता जताई और उनसे सावचेत रहने को कहा गया। वहीं सीओ कायल ने क्षेत्र बैठक में क्षेत्र की पार्किंग, यातायात सम्बंधी समस्या के साथ जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मीटिंग में पदमाराम चौहान, गुलाम मुस्तफा, रणजीत मजोका, राजू बेनीवाल, डॉ. जेएस संधू, राजेन्द्र बेनीवाल, हिमांशु, हनीफ़, प्रदीप भांभू आदि मौजूद रहे।
पुलिस थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई, कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा
