खाजूवाला थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना परिसर में वृताधिकारी देवानन्द की अध्यक्षता में रविवार शांय को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी होली के पर्व पर आपसी सौहार्दपूर्ण वातवरण बनाए रखने तथा त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही गई।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि होली व धुलण्डी पर्व को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी एवं निराकरण किया गया। होली पर्व पर सदाचार पर्व मनाने एवं एक-दूसरे से प्रेम पूर्वक स्नेह मिलन के लिए लोगों से अपील की गई। बैठक में वृताधिकारी देवानन्द ने सीएलसी सदस्यों से समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पदमाराम चौहान, इन्द्राज सांई, भागीरथ शर्मा, राकेश सहोत्रा, बंशीलाल सोनी, मुस्से खां दईया, मोहनलाल सिहाग, रामकुमार, बनवारीलाल, पृथ्वीराज बाघला, आशिक खां, दलीप, सुरेन्द्र गन्नी खां आदि उपस्थित रहे।