खाजूवाला नगरपालिका में साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट तथा सीवरेज के कार्यो की रहेगी प्रथम प्राथमिकता-ईओ गहलोत

rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई तथा स्ट्रीट लाईट लगाना प्रथम प्राथमिकता रहेगी। मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने कहे।
उन्होंने कहा कि खाजूवाला ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनी है। अभी पूरी मण्डी का सर्वे कर तखमीना बनाया जायेगा। नगरपालिका में सफाई व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जायेगा। जगह-जगह गन्दगी के ढेर आने वाले दिनों में दिखने बन्द होंगे।
अधिशासी अधिकारी गहलोत ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करना ही प्रथम प्राथमिकता रहेगी। सीवरेज सिस्टम बनाया जायेगा। जिससे कि गन्दा पानी तथा बरसाती पानी सड़कों पर जमा ना हो। सीवरेज सिस्टम बनने से शहरी क्षेत्र की काफी समस्या का समाधान हो जाता है। नालियों का निर्माण होने से सड़कों पर पानी नहीं बिखरेगा तथा ना ही गन्दगी का आलम रहेगा। कचरा संग्रहित करने के लिए डम्पिंग सिस्टम लागू किया जायेगा। जिससे कि प्रत्येक घर से कचरा लेने गाड़ी आये और वार्डों में सफाई व्यवस्था माकूल रहे। सरकार ने ग्राम पंचायत से नगरपालिका का दर्जा खाजूवाला को दिया है और नगरपालिका प्रभाव में आ गई है। स्टाफ की पूर्ति धीरे-धीरे हो रही है। जैसे ही स्टाफ पूर्ण होगा, सबको अलग-अलग जिम्मेदारी देकर पूरी उर्जा के साथ काम किया जायेगा और खाजूवाला वासियों को लगेगा कि अब हम शहरी क्षेत्र में हैं। शहरी रोजगार योजनाओं के तहत नरेगा कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिससे कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जरूरत्तमंद को रोजगार मिलेगा, इसके लिए ई-मित्रा पर सम्पर्क कर नरेगा कार्ड बनवाये जा सकते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये पट्टों का नवीनीकरण राज्य सरकार की योजना के अनुसार 501 रुपये में दिये जायेंगे। वही ग्राम पंचायत से नगरपालिका दर्जा मिलते ही ग्राम पंचायत का बजट फ्रीज कर दिया गया था, जिससे पंचायत का भुगतान का शेष है, उसे करवाना तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला के वंचित रहे आमजन को पट्टे दिलवाने का काम प्राथमिकता से नियमानुसार करवाया जायेगा।