40 केवाईडी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुतियां, बीएसएफ ने विद्यालयों को दिया 8 लाख रुपए का सामान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में झुमे डीआईजी व सीओ


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर बसी ग्राम पंचायत 40 केवाईडी मुख्यालय पर गुरुवार को 114 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 8 विद्यालयों को सामान वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वाहिनी के कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव ने की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा व 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल भी उपस्थित रहे। खाजूवाला बीएसएफ स्थित बन रहे बिटिंग रिट्रीट सेरेमनी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।


सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा ने बताया कि 40 केवाईडी पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को बीएसएफ 114 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ पहुंचे। यहां स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा करके अधिकारियों का स्वागत किया। डीआईजी राठौड़ व कमाण्डेंट यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर किया। यहां ग्राम पंचायत द्वारा अधिकारियों का साफ पहनाकर, शॉल भेंट कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। जिससे अधिकारियों का मन मोहित हो उठा। यहां वाहिनी के अधिकारियों द्वारा 8 विद्यालयों को आवश्यकता का सामान भेंट किया गया।


कमाण्डेंट हेमंत यादव ने बताया कि 114 वीं वाहिनी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 37 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 42 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 43 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 बीजीएम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 6 बीजीएम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 पीजीएम, जे.आर.मॉडल प्राथमिक विद्यालय अलदीन, आदर्श एकल प्राथमिक विद्यालय 40 केवाईडी के बच्चों के लिए आवश्यकता का सामान भेंट किया गया। जिसमें पानी की टंकी, कॉपी, पेन, बच्चों के बैठने के लिए बैंच व पैंसिल आदि सामान भेंट किया। इन विद्यालयों को लगभग 8 लाख रुपए के सामान भेंट किए गए है। जिसमें विद्यालयों में बीएसएफ द्वारा सीसी ब्लॉक भी लगवाए गए है।


डीआईजी राठौड़ ने इस मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ प्रथम में रहकर देश की सुरक्षा करती है तथा यहां के सीमा पर बसें गाँव के लोग भी द्वितीय पंक्ति के सिपाही है। बीएसएफ हमेशा गाँव के लोगों के साथ आपसी सौहार्द बनाकर रखती है। बीएसएफ का जवान यहां आपकी व देश की सुरक्षा के लिए बैठा है तो आप भी बीएसएफ की मदद करें। क्षेत्र में होने वाली अवांच्छिनीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे तथा इसकी सूचना तुरन्त बीएसएफ को देंवे। हमें हमारे देश की सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए। बीएसएफ ने इस क्षेत्र से पिछले वर्ष 300 करोड़ की हेरोईन का सीजर पकड़ा था। जो कि नहर होना चाहिए था। बाहरी लोग यहां आकर गलत काम करते है उन पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ झुमे डीआईजी
खाजूवाला के ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में गुरुवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीमावर्ती विद्यालयों के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने यहां राजस्थानी गायन प्रस्तुत किया तथा राजस्थान गीतों पर नृत्य भी किया। जिसपर अधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर डीआईजी राठौड़ व कमाण्डेंट यादव भी बच्चों ने नाचने लगे तथा बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

ये रहे उपस्थित
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, अरूण कुमार ध्यानी, डिप्टी कमाण्डेंट प्रशांत चौहान, असिस्टेंड कमाण्डेंट राकेश कुमार चांदोलिया, 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, अध्यापक राजेन्द्र आचार्य, रा.उ.मा.विद्यालय 40 केवाईडी प्रधानाचार्य धनराज डूडी सहित ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।