34 केवाईडी में बीएसएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती ग्राम पंचायत 34 केवाईडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहन प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर बीएसएफ 114 बटालियन के कमांडेड महेंद्रसिंह, बनवारी लाल, पबनी कंपनी कमांडर मनोज कुमार मील, जगदीशचंद्र चौहान, अरुण कुमार, राकेश कुमार सहित बीएसएफ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ग्राम पंचायत 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बीएसएफ के अधिकारियों को साफा और माला पहनकर स्वागत सम्मान किया। कमांडेड महेंद्र सिंह ने अभिभावकों को बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ बच्चों व विद्यालय को शैक्षिक – भौतिक सामग्री वितरित की गई।
सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बीएसएफ के ऐसे कार्यक्रमों के लिए ग्राम पंचायत वासियों की ओर से बीएसएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही यहां मेडिकल सिविल भी लगाया गया जिसमें ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयां तथा परामर्श दिया गया वहीं स्कूली बच्चों को सामग्री वितरित की गई।