बीकानेर में इतने करोड़ रुपए से बनेगा शहर के विकास का प्लान, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर में इतने करोड़ रुपए से बनेगा शहर के विकास का प्लान, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। शहर में वैज्ञानिक तरीके से डेवलपमेंट करने के लिए सिटी मोबेलिटी प्लान बनेगा जिसके लिए डीएमएफटी से एक करोड़ रुपए मिलेंगे। जिला प्रशासन को इसके लिए फाइनेंस विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। बीकानेर में केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) सिटी मोबेलिटी प्लान बनाएगा। इसके लिए सीआरआरआई के वैज्ञानिक पूरे शहर का बारीकी से भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। शहर में सड़कों, लाइट, फ्लाईओवर, सर्किल सहित अनेक हाईवे पर सुरक्षा के लिए आवश्यकताओं की पूरी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके लिए खान एवं भूविज्ञान विभाग से डीएमएफटी के एक करोड़ रुपए लिए जाएंगे। ये रकम सीआरआरआई प्लान बनेगा में खर्च करेगा। जिला प्रशासन को इस प्लान और राशि काम में लेने के लिए फाइनेंस विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। स्वीकृति के बाद छह माह में फाइनल रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। सिटी मोबिलिटी प्लान शार्ट और लांग टर्न के लिए होगा। नगर निगम को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया है। नगर निगम में आने वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों के अलावा नापासर-जोधपुर बाइपास को भी इस प्लान में शामिल किया जाएगा। बीकानेर में सिटी बस शुरू होनी है। इसके लिए भी रूट प्लान कर पूरा चार्ट बनेगा। गौरतलब है कि सीआरआरआई के वैज्ञानिक पूर्व में बीकानेर आए थे और प्लान तैयार करने के संबंध में प्रेजेंटेशन देकर गए थे।