पाकिस्तान के साथ चीन ने 11 अरब डॉलर के नए समझौते पर किए हस्ताक्षर


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रोग्राम को पाकिस्तान में नया जीवनदान मिला है। पिछले महीने पाकिस्तान के साथ चीन ने 11 अरब डॉलर के एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट पर सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने चीन और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी दिलवाई थी।

25 जून और 6 जुलाई को पाकिस्तान में दो हाइड्रो पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट डील पर समझौता किया गया, इनकी लागत तकरीबन 4 अरब डॉलर है। इसके साथ ही पाकिस्तान में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 7.2 अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। यह पाकिस्तान में चीन का सबसे महंगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

पाक में वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट 56 अरब डॉलर का है, जो चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत को कश्मीर और पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ेगा. सदियों पुराने असली सिल्क रूट वाले इस रास्ते को अब रेल और सड़क मार्ग में तब्दील करने की योजना है। कॉरिडोर कजाकस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान, ईरान, सऊदी अरब और तुर्की को भी आपस में जोड़ेगा।