चीन ने बनाया कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए वैक्सीन परीक्षण के पॉजिटिव रिजल्ट


rkhabarrkhabar

नई दिल्ली, पूरे विश्व मे कोरोना का खतरा चीन के वुहान शहर से ही पनपा था, और देखते देखते कोरोना वायरस ने 10 लाख से भी ज़्यादा चपेट में ले लिया है। चीन से शुरू हुए मौत के तांडव को देखते हुए चीन में 4 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक दिवस भी मनाया जा रहा है, इसके लिए 4 अप्रैल को चीन का राष्ट्रीय ध्वज भी झुका रहेगा, शोक दिवस में डॉक्टर ली वेन लियांग और कोरोना से मरने वाले चीन के 3300 से ज़्यादा मरने वाले लोगो को याद किया जा रहा है।
चीन ने अपनी गलतियों को सुधारने के लिए कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया था, ये ट्रायल इंसानों में शुरू किया गया जिसके लिए 108 लोगो को चुना गया था। अब इस परीक्षण के पॉजिटिव रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं यानी कोरोना वायरस के खात्मे के लिए जो वैक्सीन चीन ने तैयार की थी वो कामयाब होती दिखाई दे रही है। इस परीक्षण के लिए जितने भी वॉलेंटियर आये थे उनमें से 14 लोगो ने वैक्सीन के परीक्षण की अवधि को पूरा कर लिया है, इसके लिए सभी वॉलेंटियर को 14 दिन तक क्वारेन्टीन मे रखा गया अब उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। कोरोना कोविड-19 के लिए वैक्सीन वुहान शहर में ही तैयार की गई थी, वैक्सीन को जिन लोगो मे ट्राई किया गया था वो अब भी मेडिकल निगरानी में बने हुए हुए, और सुरक्षित और सेहतमंद भी हो चुके हैं।