खाजूवाला, कम्प्यूकॉम कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान खाजूवाला में जनवरी 2021 व फरवरी 2021 आर.एस.सी.आई.टी. परीक्षा परिणाम में संस्था व जनप्रतिनिधियों ने अव्वल आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अनुदेशक सुनीता लिंबा ने बताया 5 मार्च को आर एस सी आई टी जनवरी की परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थ बिश्नोई 90 प्रतिशत व फरवरी 2021 परीक्षा परिणाम में दीपक जोशी ने 90 प्रतिशत प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहे व जनवरी-फरवरी परीक्षा परिणामों में संस्था का परिणाम शत प्रतिशत रहा। पूर्व में भी दिसंबर 2020 में संस्था का छात्र कमलवीर यादव 93 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहा। शनिवार को इस मौके पर सरपंच 34 केवाईडी मांगीलाल मेघवाल व खाजूवाला उपसरपंच कविता राजपुरोहित, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश कस्वां व काशीराम सारस्वत, सुमेर सिंह सोढ़ा, शिशपाल राजपुरोहित, संस्था प्रधान जगविन्द्र सिंह सिदू के द्वारा अव्वल आए छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी गई।
आरएससीआईटी में अव्वल आए बच्चों का किया सम्मान
