दांड़ी यात्रा वर्षगांठ पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला महात्मा गांधी की 150 वी जन्म शताब्दी पर दांड़ी यात्रा वर्षगांठ के उपलक्षय में ब्लॉक स्तरीय विभागों व सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फैरी निकाली गई। इस मौके पर सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकाली जिसमें राजस्व तहसीलदार विनोद गोदारा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली कोरवाना किया। जयन्ती सप्ताह के तहत एक सप्ताह तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


कार्यवाहक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने बताया कि खाजूवाला महात्मा गांधी की 150 वी जन्म शताब्दी के रूप में आयोजित दांडी यात्रा वर्षगांठ की प्रभात फेरी को खाजूवाला तहसीलदार विनोद गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा, समिति सदस्य रामकुमार तेतरवाल एवं गांव के गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों ने गाँधी के संदेश की पट्टियां हाथ में लेकर लोगों को जागृत करने का कार्य किया। रैली खाजूवाला के मुख्य बाजार से होते हुए ग्राम पंचायत सभागार में पहुंची। यहां सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को दांडी यात्रा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा, समिति सदस्य एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार तेतरवाल, निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू ने गाँधी के बताए मार्ग पर बच्चों को चलने का आह्वान किया। इसी के साथ ही अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने की बात भी कही। इस मौके सभी ने गांधी की जीवनी पर अपने विचार रखे एवं उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।