खाजूवाला, कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 वीं तक स्कूलें बंदकर रखी है। जबकि खाजूवाला में प्राइवेट स्कूल संचालक गाइडलाइन की अव्हेलना करते हुए मिले। यहां जिसमें छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने बताया कि खाजूवाला मंडी में कुछ स्कूलों की शिकायत मिली। जिसपर सोमवार को निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां सोफ़ियन स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में छोटे बच्चे मिले।
उपखंड अधिकारी गिल ने कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर प्राइवेट दो स्कूलों पर जुर्माना लगाया हैं। एसडीएम ने सोफ़ियन स्कूल पर 5 हजार व आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया हैं। इस तरह कुल 15 हजार का जुर्माना दोनों स्कूल प्रबन्धकों से वसूला गया। एसडीएम गिल ने स्कूल प्रबन्धकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने खाजूवाला बाजार में भी 3 दुकानदारों के चालान काटे, जिसमें कुल 1500 रुपये वसूले गए।
दो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे थे बच्चे, एसडीएम में लगाया जुर्माना
