स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक खाजूवाला अध्यक्ष पद पर अनिल कस्वां को किया नियुक्त
खाजूवाला, स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के तत्वाधान में खाजूवाला ब्लॉक के समस्त निजी स्कूल के संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में शनिवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू ने की। बैठक में कोरोना महामारी से जूझ रहे निजी शिक्षण संस्थानों को राज्य सरकार के द्वारा कुछ आर्थिक सहायता देने आरटीई के नि:शुल्क विद्यार्थियों का भुगतान समय पर करने व कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय संचालित करने की मांग रखी गई।
मोहमद सदीक ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार और शिक्षा विभाग की निजी विद्यालयों व विद्यार्थियों के साथ भेदभाव पूर्ण दोहरी नीति को सहन नहीं किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक सरकारी योजना में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। सीमांत क्षेत्र में होने के कारण निजी विद्यालयों में भी एनसीसी की सीटें दी जाए तथा पिछले वर्ष जिन स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई उन्हें मान्यता आवेदन का पैसा वापस दिया जाए। सरकार द्वारा समस्याओं का यदि समय रहते निराकरण नहीं किया जाता है तो विवश होकर निजी संस्थानों को आंदोलन करना पड़ेगा। बैठक में सावलदान ने निजी स्कूलो कि समस्याओ से अवगत करवाया।
राजेन्द्र स्वामी ने कहा कि हम भीड़ इक_ी न करके फीस देने वाले बच्चे ही रखे। पोर्टल सम्बन्धी भेदभाव व सरकारी सहायता उपलब्ध नही होती है। आरटीई के अलावा छात्रवृति के आवेदन अगर पोर्टल से आवेदन कर दिया तो भी छात्रवर्ती नहीं मिल रही है। जबकि सरकारी स्कूल में सबको छात्रवृति मिलती है। बैठक में सर्व सम्मति से एसोसिएशन का खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कस्वां को बनाया गया। बैठक में पूगल से मोहमद सदीक तंवर, शिवलाल गोदारा, रामसिंह, विजय चौधरी, अमीलाल, प्रेम सिंह, दंतौर से सुनिल सिंह, राजेश कुमार, बाबूलाल बिश्नोई, खाजूवाला से सुनिल कुमार, सावलदान, राजेन्द्र स्वामी, कमलेश स्वामी, अनिल कस्वां व ग्रामीण क्षेत्र के सभी संस्था प्रधान उपस्थित रहे।