तहसीलदार के नोट्सि पर रूकवाया बाल विवाह, 26 को होनी थी दो नाबालिक युवतियों की शादी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला 8 केवाईडी में बाल विवाह होने की शिकायत मिलने पर राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा के आदेश पर बाल विवाह रूकवाया गया। 8 केवाईडी में दो नाबालिक युवतियों का 26 फरवरी को विवाह होना था।
राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि खाजूवाला के चक 8 केवाईडी में सुभाष डारा, जगदीश डारा की पुत्रियों की शादी 26 फरवरी को होनी थी। जिसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली। जिसकी विभाग ने राजस्व तहसीलदार को सूचना दी। राजस्व तहसीलदार ने गिरदावर हेतराम बिश्नोई व पुलिस एएसआई कंवर सिंह यादव को मौके पर भेजा। जिसपर गिरदावर ने मौके पर जाकर बालिकाओं के दस्तावेज देखे जिसमें बालिकाएं 17 वर्ष कुछ माह की हुई पाई गई। जिसपर अधिकारी ने दोनो नाबालिक लड़कियों के परिजनों को नोट्सि देकर विवाह नहीं करने के लिए पाबन्द किया। जिसपर परिजनों ने भी विवाह नहीं करने पर सहमति जताई।