बीकानेर इलाज के लिए गए छत्तरगढ़ की महिला को हुआ कोरोना,एसडीएम ने लगाया कर्फ्यू


rkhabar rkhabar

छत्तरगढ़, तहसील मुख्यालय पर पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।पहला कोरोना पॉजिटिव मामला एक साठ वर्ष की महिला के रुप में सामने आया है।जो अपनी बीमारी के इलाज के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी।इसी दौरान महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई।जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने से छत्तरगढ़ कस्बे में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।अब पहला मामला छत्तरगढ़ में आने से कोरोना ने अब पांव धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में पसारने शुरू कर दी है।गौरतलब है कि कस्बे की 60 वर्षिय महिला वार्ड 11 निवासी अपनी बीमारी का इलाज करवाने गत 8 जून को निजी गाड़ी से पीबीएम अस्पताल गई,जहां इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा भर्ती किया गया।इस दौरान कोरोना की जांच की गई।इसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने पर छत्तरगढ़ तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.हरविंदर सिंह चौधरी,नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह चौधरी व थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार बारुपाल ने वार्ड 11 के महिला घर के आसपास क्षेत्र को सील कर दिया व आवागमन करने वाले पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी। वही महिला के परिवार जनों की चिकित्सा टीम ने स्क्रीनिंग शुरू कर की।एसडीएम सीता शर्मा ने रविवार सुबह ही प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए।छत्तरगढ़ पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।ओर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित से सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू की।बीकानेर सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव आई महिला से सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रहीं हैं।इन लोगों को अपने घरों में क्वॉरंटीन किया जा रहा है।इसके लिए छत्तरगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ.हरविंदर सिंह चौधरी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।बीकानेर सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने कहा कि बीकानेर स्वास्थ्य टीम द्वारा सोमवार को कस्बे के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।