खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की सरकारी विद्यालयों का छत्तरगढ़ उपखण्ड अधिकारी जीतू सिंह मीणा ने राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाजूवाला, 3 केजेडी, 22 केवाईडी व 2 कालूवाला की सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर मिड डे मील की जांच की। मिड-डे-मील का निरीक्षण कर पंजीकृत बच्चों की सूची देखी। एसडीएम को पोषाहार निरीक्षण में सब कुछ सामान्य मिला। एसडीएम जीतू सिंह ने संस्था प्रधानो को मिड-डे-मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रसोई में साफ-सफाई व बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के आदेश दिए। जांच में सब सही पाया गया। टीम ने रसोई का भी निरीक्षण किया। साथ ही मिड डे मिल से सम्बंधित पंजिका की भी जांच की। इस दौरान वरिष्ठ कनिष्ठ लिपिक पवन चौहान भी साथ रहे।
छत्तरगढ़ एसडीएम ने खाजूवाला में मिड डे मिल की जांच की, दिए दिशानिर्देश
