R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है जंहा ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को चीता व उसके बच्चा दिखाई दिया। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और वन-विभाग को सूचना दी गई।
खाजूवाला के चक 24 बीडी मे गुरुवार को ग्रामीणों को एक चीता व उसका बच्चा दिखाई देने की सूचना मिली है। 24 बीडी व आस-पास के चक आबादियों में लोगों में भय का माहौल है। यहां ग्रामीण एकत्रित हो गए तो वह खेतों में खड़ी फसल में जाकर छिप गया। इसी के साथ ही लोगों में भय का भी माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने वन-विभाग की टीम को सूचना दी है। जिसपर वन-विभाग के अधिकारियों सहित टीम मौके पर पहुंच गई है और तलाश की जा रही है। हालांकि ग्रामीणों ने तो बताया कि चीता है लेकिन वन-विभाग पता करने में जुटी है कि चीता है या हायना है।