बस में बैठीं थीं 68 सवारियां, चेकिंग की, तो इतनी मिलीं बेटिकट कि हैरान हो गया स्टाफ

बस में बैठीं थीं 68 सवारियां, चेकिंग की, तो इतनी मिलीं बेटिकट कि हैरान हो गया स्टाफ
बीकानेर। जिले में गुरुवार को एक रोडवेज बस के परिचालक (बस सारथी) की ओर से टिकट में किया गया घोटाला पकड़ में आया है। फ्लाइंग में चेकिंग के दौरान राजस्थान रोडवेज के नागौर डिपो की बस में 47 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि परिचालक ने इन सभी यात्रियों के टिकट ही नहीं काटे थे। बस के परिचालक को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। यह आकस्मिक रुटीन चेकिंग बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा और अतिरिक्त यातायात निरीक्षक कुशाल हर्ष ने की।

बड़ी बात यह भी थी कि बस में 68 यात्री सवार थे और 47 यात्री चेकिंग के दौरान बिना टिकट मिले। इस घटना को लेकर राजस्थान रोडवेज फ्लाइंग टीम भी चौक गई। 52 सीटर बस में बैठी 68 सवारियों में से केवल 21 सवारी को टिकट देकर बस सड़क पर दौड़ाई जा रही थी। ऐसा करके बस परिचालक राजस्थान पथ परिवहन निगम को बड़ा चूना लगा रहा था, जिसे पकड़ा जा चुका है। फ्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान बस परिचालक पर 47 यात्रियों का रिमार्क लगाया है।