घर में बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

महाजन, समीपवर्ती असरासर निवासी एक व्यक्ति ने घर में बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि असरासर निवासी कृष्ण बावरी ने गांव के ही सुरजाराम मेघवाल, सावित्री देवी, बाबूलाल व इमीचन्द मेघवाल के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी की पुत्री 5 सितम्बर को सुरजाराम के घर चली गई थी। परिवादी अपनी बेटी को तलाश करते हुए सुरजाराम के घर गया तो वहां आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। जिससे परिवादी के शरीर पर कई जगह चोट लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमें की जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्रोई कर रहे है।