खाजूवाला, लोकडाउन के चलते पुलिस ने शुक्रवार को भी बाहर से आने वाले वाहनों की संघनता से जांच की तथा कागजात पूर्ण न होने और हेलमेट न लगा होने पर 6 वाहनों के चालान किये।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि पुलिस ने मण्डी के मुख्य चौराहा पुलिस थाना के पास, गुरूद्वारा के पास, पावली रोड़, दंतौर रोड़, बीकानेर रोड़ तथा रावला रोड़ से आने वाले समस्त वाहनों की संघनता से जांच की जा रही है और वाहनों की जांच के दौरान कागजात पूर्ण न होने पर वाहनों के चालान काटने तथा सीज करने का कार्य किया जा रहा है। कुछ लोग बिना वजह मण्डी में घूमते हुए पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। हैड कॉस्टेबल सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को 10 वाहन चालकों के पास कागजात पूर्ण न होने, हेलमेट नहीं लगा होने तथा वाहन मे सीट बेल्ट न लगा होने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस थाना चौराहा पर आने वाले सब्जी, दूध तथा अन्य वाहनों की संघनता से जांच करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।