खाजूवाला, ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स को ए, बी तथा सी वर्ग सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 7th राज बटालियन बीकानेर के लेफ्टिनेंट कर्नल मनदीप सिंह निज्जर, सूबेदार राजेश कुमार, बटालियन हवलदार मेजर विनोद कुमार, हवलदार आनंद सिंह के द्वारा आयोजक विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रामनिवास बगड़िया तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति उमाशंकर उपाध्याय के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एम.जी. कुम्हेरिया महाविद्यालय घड़साना से लेफ्टिनेंट प्रवेश कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 10 के डी रावला से टीओ राजबीर सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आनंदगढ़ से सीटीओ मनीष कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दंतौर से सीटीओ राकेश कुमार चौहान तथा शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खाजूवाला से सीटीओ दौलाराम ने अपने संस्थान की तरफ से कार्यक्रम में भाग लिया।
लेफ्टिनेंट कर्नल निज्जर ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवा विद्यार्थियों को एनसीसी के माध्यम से सशस्त्र बलों में सम्मिलित होकर राष्ट्र सेवा में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया गया। आरपी उमाशंकर उपाध्याय ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के अनुशासन व निष्ठा के महत्व से अवगत करवाया। उप प्रधानाचार्य रामनिवास बगड़िया ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त कैडेट्स तथा कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लालूराम, वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार, सुधीर कुमार अध्यापक जसविंद्र सिंह तथा विद्यालय सहायक राजकुमार ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया।