नई दिल्ली, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन 4.0 में 25 मई से केंद्र सरकार ने घरेलू फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई है। इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार और गैर बीजेपी शासित राज्यों के बीच विवाद पैदा हो गया है।
मोदी सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने की योजना बना ली है लेकिन छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार अभी इस पर राजी नहीं दिख रही हैं।
उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार ने अपने पुराने आदेश में अभी तक संशोधन नहीं किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि अभी तक केंद्र ने घरेलू विमान शुरू करने को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है।
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने शनिवार दोपहर फेसबुक लाइव कर जानकारी दी कि भारत अगस्त से पहले ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट चालू करने का प्रयास करेगा हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर किये गए लाइव सेशन में कहा कि भारत अगस्त से पहले इंटर्नेशनल फ्लाइट चालू करने का प्रयास करेगा।
महाराष्ट्र सरकार का कहना है वह 25 मई से घरेलू विमान सेवा नहीं शुरू कर सकती. उसने शनिवार को केंद्र सरकार को कहा है कि उसके मुंबई और पुणे शहर कोरोना के रेड जोन में हैं। इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है, ऐसे में अभी विमान सेवा नहीं शुरू कर सकते. महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि घरेलू फ्लाइट से 27,500 यात्री हर रोज यात्रा करेंगे, इनके लिए एयरपोर्ट और एयरलाइंस में ज्यादा स्टाफ की जरूरत होगी जो बड़ी चुनौती है। ये स्टाफ एयरपोर्ट कैसे आएंगे और कैसे जाएंगे क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सियों पर पाबंदी लगी है। यात्रियों को भी असुविधा हो सकती है। राज्य ने हवाई अड्डे के संचालन की सुचारू शुरुआत के लिए संभावित सहायता का वादा जरूर किया है।