खाजूवाला, श्री करणी कन्या छात्रावास पूगल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ। जिसमे सभी समाजो के गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर सिदार्थ सिंह भाटी व भीमसिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
विजयपाल सिंह राजपुरोहित ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सौर्य गाथा सुनाई। गोपालसिंह भाटी ने युवाओ को महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। प्रभुसिंह भाटी ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में चतर सिह, नखतदान, मदन स्वामी, जयदयाल जोशी, श्रीराम भींचर, शेतान सिंह, मनोजसिंह, बाबूसिंह, इंदरसिंह, करणी सिंह, अमरसिंह, हिंगलाज दान, अनोपसिंह, शक्तिसिंह, जसवन्त सिंह सहित कस्बे के अनेक लोग पहुंचे।