एक ही रात में टूटे पांच दुकानों के ताले सीसीटीवी में कैद हुए चोर, पुलिस गश्त पर लगा सवालिया निशान


rkhabar rkhabar

लूणाराम वर्मा
महाजन,
कस्बे में गत दो दिनों से चोरों का आतंक अचानक बढ़ गया है। दो दिन पहले जहां वार्ड सं या 15 में एक घर से लाखों के गहने चोरी हुए वहीं शुक्रवार रात को मुख्य बाजार में एक साथ पांच दुकानों के ताले टूट गये। बढ़ती चोरी की वारदातों से पुलिस की गश्त प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। हालांकि एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर मुख्य बाजार में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया। हालांकि एक दुकान को छोड़कर अन्य दुकानों से नाम मात्र की चोरी हुई है। चोरों ने सब्जी की दुकान को भी नहीं छोड़ा व ताला तोड़ लिया। मोबाइल शॉप से कुछ मोबाइल व नगदी चोरी होने की जानकारी मिली है।
सुबह ताले टूटने की जानकारी मिली तो दुकानदार सन्न रह गये। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच-पड़ताल प्रार भ की। मोबाइल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में चोर कैद हुए है। जिनकी संख्या दो बताई जा रही है। फूटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। दूसरी तरफ दुकानदारों ने बदलते मौसम में चोरों का आतंक बढऩे को लेकर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त प्रभावी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।