खाजूवाला में पशु मेले का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला में शुक्रवार को पशु चिकित्सालय में पशु मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दिनभर दर्जनों किसान पहुंचे। मेले में प्रधानमंत्री किसान केसीसी पशु लोन के लिए किसानों ने आवेदन किया।
बैंक के उप प्रबंधक कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि केसीसी के आधार पर ही किसानों को पशु लोन मिलेगा, जो ब्याज केसीसी की रकम पर लगता है वही ब्याज पशु लोन पर भी लगेगा। ऐसे में इस स्कीम से किसान असंतुष्ट भी नजर आए। इस पशु मेले में 605 किसानों ने आवेदन किया।