2 बीएलडी के एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण कर मारपीट करने पर मामला दर्ज

खाजूवाला, एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने, दुकान का सामान बिखेरने व आभुषण गायब करने पर पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि कांता देवी पत्नी सोहनलाल कुम्हार निवासी 2 बीएलडी ने बताया कि मैं अपने पति सोहनलाल पुत्र अनिल कुमार पुत्री माया के साथ चक 3 बीएलडी बस स्टेण्ड पास रहते है। अपनी आजीविका चलाने के लिए यहां चाय का ढ़ाबा चलाते है तथा अपनी व अपने परिवार का पालन पोषण करते है। गुुरवार रात्रि करीब लगभग 12.30 बजे 20-25 लोग आये तथा हम चारों पर हमला किया। यहां राजू राजपुरोहित, हंसराज जाट, लेखराम जांगू, देवीलाल जांगू, राणु खां व 20-25 लोग अन्य आए व हमें चारों तरफ से घेरा बनाकर गाली गलौच, मारपीट व औरतों के साथ गलत व्यवहार करने लगे। इन लोगों ने हमारे साथ बहुत बुरे तरीके से मारपीट की तथा घर का सामान फैंकने लगे दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। हम सभी का अपहरण कर माधोडिग्गी के पास ले जाकर मुझे व मेरे पति सोहनलाल पर राजू राजपुरोहित ने कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी दी कि अगर किसी को व पुलिस को बताया तो जान से मार देगें। हमें आरोपीगण चलती गाड़ी से फैंक गए। हमने जैसे तैसे अपने घर पहुंचे तो देखा कि दुकान में काफी तोडफ़ोड़ कर काफी हानि पहुंचाई और मेरे गले में सोनें का गहने आरोपीगण ले गये। करीब तीन-चार बार पुलिस का वाहन जिसमें काशीराम धतरवाल कांस्टेबल मौजूद था। तब पुलिस की गाडी से उतरकर कांस्टेबल काशीराम धतरवाल ने कहा कि जैसा करोगे वैसा भरोगे। जिसके बाद हम शुक्रवार सुबह खाजूवाला चिकित्सालय पहुंचे यहां प्राथमिक उपचार के बाद हमें बीकानेर भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 382,365,342,323,504,427,143,506 भादसं के में मामला दर्ज कर लिया है।