जयपुर, गत नौ मई को ही महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती देशभर में मनाई गई थी। लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री से लेकर आमजन ने मेवाड़ के महान योद्धा को नमन किया था।
बांसवाड़ा शहर की कोतवाली थाना पुलिस में राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अधिकारी प्रवीण सुंडा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर सोशल मीडिया के जरिए महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 154 एक और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। इसके साथ ही उन पर भील और चारण समुदाय को लेकर भी ओछी टिप्पणी के भी आरोप हैं। इधर, उदयपुर में भी भील और चारण समाज के लोगों ने पुलिस महानिरीक्षक बिनिता ठाकुर को ज्ञापन देकर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बांसवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आरपीएस प्रवीण सुंडा के साथ इस मामले में कांस्टेबल प्रेमाराम सिहाग तथा चौधरी सुरेश राव के खिलाफ सोमवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोहारिया निवासी देवेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज मामले में तीनों पुलिसकर्मियों पर सोशल मीडिया पर वायरल की टिप्पणी के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक गौतमलाल कर रहे हैं।