खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने, जाति सूचक गाली गलोच करने पर मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में आकर नाबालिग युवती व उसके पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रात: 7 बजे जब युवती शोच के लिए जा रही थी तभी 33 केजेडी निवासी बंशीलाल पुत्र भागीरथ जाति जाट ने युवती को अकेली देखकर पास की बाड़ की ओट में ले गया। वहां नाबालिग युवती के साथ जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर वहां उसके पिता व अन्य आ गए। जिसपर आरोपी वहां से भाग गया। आरोपी ने भागते हुए नाबालिग युवती को जातिसूचक गालियां निकालते हुए बलात्कार करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला धारा 376/511, 35 ख, 447, भादस व 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पोस्को एक्ट में दर्ज कर लिया है। इसकी जाँच वृताधिकारी खाजूवाला देवानन्द कर रहे है।
नाबालिग युवती के साथ बलात्कार का प्रयास करने व जातिसूचक गालीगलोच करने पर मामला दर्ज
