नाबालिग लड़की का झूठा जन्म प्रमाण-पत्र बनाने पर सरपंच, वार्ड पंच सहित 5 लोगो पर मामला दर्ज


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में न्यायालय के इस्तगासे से खाजूवाला सरपंच व वार्ड पंच सहित 5 जनों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें सरपंच व वार्ड द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर पीडि़त की नाबालिग पुत्री को बालिक दिखाने व पीडि़त का झुठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप भी लगाया गया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में न्यायालय के इस्तगासे मामला दर्ज हुआ है। जिसमें सोहनलाल कुम्हार ने खाजूवाला सरपंच अशोक कुमार, वार्ड पंच मांगीलाल नायक वार्ड नम्बर 22 खाजूवाला, दीपक कुमार तंवर निवासी वार्ड नम्बर 22 खाजूवाला, शंकरलाल खटीक वार्ड नम्बर 18 खाजूवाला, रणजीत सिंह नायक वार्ड नम्बर 22 खाजूवाला पर मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि पीडि़त की नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 7 अगस्त 2005 है, जो कि रतनदीप पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। जिसकी जानकारी होने के बावजूद सरपंच, वार्ड पंच व बाकी तीनों आरोपियों ने झूठा जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लड़की की उम्र 1 जनवरी 2003 दर्शा दी तथा पीडि़त का झूठा शपथ पत्र देकर पेश किया गया। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने धारा 420, 468, 471, 120 बी आईपीसी में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।