कार सेवकों का होगा सम्मान

खाजूवाला, खाजूवला मंडी में मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष में खाजूवला में स्थानीय मंदिरों में साज सज्जा होगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री कृष्ण कुमार ढूकिया ने बताया कि तावनियां कॉलोनी राम मंदिर में दीपोत्सव से मंदिर सजाया जाएगा। वहीं आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 1992 बाबरी ढांचा विध्वंस करने में की सहभागी बने कारसेवकों को विहिप द्वारा समानित किया जाएगा।