खाजूवाला: अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक महिला की मौत, दो बच्चे सहित पांच लोग घायल
बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए है, जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुंडल के पास हुआ। जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हुए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया। ये सभी लोग कुंडल की रहने वाले बताये जा रहे है।
खाजूवाला: अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक महिला की मौत, दो बच्चे सहित पांच लोग घायल
