बीकानेर: कार ने टैक्सी को टक्कर मारी, चालक की मौत


rkhabarrkhabar

बीकानेर: कार ने टैक्सी को टक्कर मारी, चालक की मौत
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे टैक्सी चालक की मौत हो गई। इस संबंध में घड़सीसर रोड नंबर 11 निवासी अतर अली ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि घड़सीसर मस्जिद के पास रहने वाला भांजा शाहिद पुत्र लियाकत अली टैक्सी चलाता है। शुक्रवार सुबह करीब छह-सात बजे टैक्सी लेकर घड़सीसर की तरफ आ रहा था। शगुन मिष्ठान भंडार के आगे तेज रफ़्तार कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।