बीकानेर: कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव की है। जहां पर रोड़ गांव के बाईपास के पास ट्रक और कार में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में कार सवार गोविंदराम की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गोविंदराम नौरंगदेसर का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।