औचक छापेमारी, हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चलाया अभियान, 175 हिस्ट्रीशीटर चेक

औचक छापेमारी, हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चलाया अभियान, 175 हिस्ट्रीशीटर चेक

श्रीगंगानगर। जिला पुलिस ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि इस दौरान जिले भर में थानों के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चेक किया गया। इसमें विभिन्न प्रकरणों में वांछित हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार करने, जमानत पर चल रहे हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने व उनके पास संदिग्ध / अवैध वस्तु मिलने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। अभियान में 175 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया। अभियान में 38 हिस्ट्रीशीटर को बीएनएसएस की धारा 129 के तहत पाबंद करवाया गया। पांच हिस्ट्रीशीटरों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंट में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी वारंट में तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया। मुकदमें में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।