बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के सोमवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत माणकासर में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी व एस डी एम हरि सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए। जिला नोडल अधिकारी अशोक कुमार सांगवाऔर शिविर प्रभारी एसडीएम बज्जू हरिसिंह शेखावत, बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल, राजस्व तहसीलदार हनुमानाराम विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, राजस्व विभाग ने खेल मैदान हेतु 9 बीघा जमीन आवंटन की गई, 30 खातेदारी सनद जारी की गई, 103 खाता दुरुस्ती 157 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 42 खाता विभाजन किए जाकर 90 किसानों को लाभान्वित किया गया।
साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 120 जारी किए गए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 35 एपीएल प्लस बीपीएल परिवारों के आवेदन प्राप्त हुए। 13 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 53 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी सेकंड किस्त 45000-45000 की राशि कुल 2 जारी की गई एवं तृतीय किस्त 60000-60000 रुपये जारी की गई। 15 पेंशन पीपीओ जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 8 परिवारों को लाभान्वित किया गया। पानी देवी पत्नी राजाराम उनकी तीन पुत्रियां हैं उन्हें 3700 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
10 वर्षों से विकलांग किन्नू देवी पत्नी नैनू राम जो पोलियो से ग्रसित थी उन्हें ट्राई साइकिल सुपुर्द की गई। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल पट्टे के 4 आवेदन प्राप्त हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 20, सेकंड डोज 50 लगाई गई, महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत बेटी के जन्म पर बधाई संदेश कुल- 05 दिए गए। साथ ही बर्थडे केक काटे गए, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए।