खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल 127 वी वाहनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा कैंप मुख्यालय में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
अमिताभ पंवार कमान्डेंट ने बताया कि कोविड के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है यह देश के कई हिस्सों में
अपने पैर फिर से पसार रहा है । इसलिए इसे लापरवाही से नहीं लेना है। बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग और समय समय पर हाथ की सफाई निहायत जरूरी है।
कमान्डेंट ने बताया कि कुल 200 सीमा प्रहरी को वैक्सीन की पूरी डोज लग चुकी हैं। और जल्द ही वाहनी के सभी जवानों का टीकाकरण कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर सुशील चोटिया खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर संदीप पंचार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल द्वितीय कमान अधिकारी, विनय कौशल उप समादेष्टा, गजेंद्र सिंह उप समादेष्टा ने को भी वैक्सीन का दूसरा व अंतिम डोज दिया गया।
बीएसएफ मुख्यालय पर शिविर का आयोजन
