जयपुर, राजस्थान की सियासी लड़ाई दो स्तरों पर लड़ी जा रही है। एक तरफ हाईकोर्ट, दूसरी तरफ जांच एजेंसियां। कल राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप हरियाणा के मानेसर में उस रिजॉर्ट में पहुंचा जहां सचिन पायलट के कुछ समर्थक विधायक मौजूद हैं, लेकिन पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। बिना पूछताछ ही टीम लौट आई।
जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के लिए आज का दिन काफी अहम है। सचिन पायलट की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। अगर याचिका खारिज हो जाती है तो कल देर शाम तक पायलट गुट के 19 विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म की जा सकती है। शायद यही वजह है कि सीएम अशोक गहलोत आखिरी दांव में जुटे हैं।