शहर के टेक्सटाइल व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाया, ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत 3 गिरफ्तार

शहर के टेक्सटाइल व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाया, ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत 3 गिरफ्तार

बाड़मेर में महिला ने अपने प्रेमी समेत अन्य साथियों के मिलकर टेक्सटाइल कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा लिया। व्यापारी को घर बुलाकर मारपीट की और उसके अश्लील वीडियो बनाए। व्यापारी को छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कैश नहीं होने पर व्यापारी से चार खाली चैक लेकर छोड़ दिया।
घटना बाड़मेर जिले के महावीर नगर में 8 अप्रैल को हुई। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया- मामले में महिला, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार चल रहा है। थानाधिकारी के अनुसार- जालोर निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि निंबज रेवदर सिरोही हाल महावीर नगर निवासी विमला से 2- 3 महीने पहले संपर्क हुआ था। महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका है। महिला ने उसके प्रेमी और अन्य साथी के साथ मिलकर व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाने ने प्लानिंग बनाई थी।