बड़ी खबर: महाकुंभ से हनुमानगढ़ लौट रही बस पलटी, 2 की मौत,14 घायल

बड़ी खबर: महाकुंभ से हनुमानगढ़ लौट रही बस पलटी, 2 की मौत,14 घायल

दौसा। महाकुंभ (प्रयागराज, यूपी) से हनुमानगढ़ (राजस्थान) लौट रही स्लीपर बस जयपुर-आगरा हाईवे पर पलट गई। इसमें 2 श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। घटना दौसा के बालाहेड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुई है।

पीपलखेड़ा गांव (दौसा) के पास हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं को महवा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जान गंवाने वाली महिलाओं में सुंदर देवी जाट (50) हरिपुरा थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ और भंवरी देवी शर्मा (65) निवासी सरदारशहर, चूरू शामिल हैं।