खाजूवाला, खाजूवाला रावला सड़क मार्ग पर गुरुद्वारा तिराहे के पास रावला की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
हेड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा ने बताया कि गुरुद्वारा तिराहे के पास रावला की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से 19 बीडी निवासी 45 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह बावरी, 20 बीडी निवासी 42 वर्षीय सतपाल पुत्र नारायण राम नायक, 50 वर्षीय भंवराराम पुत्र रुघाराम सांसी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इसके बाद तीनों घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया ओर जांच शुरू की।
बस ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोग हुए घायल, किया पीबीएम रेफर
