बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ा 100 क्विंटल अवैध लकड़ियों सहित ट्रेक्टर-रेहड़ा, तीन जानो को भी पकड़ा
खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते बीएसएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 100 क्विंटल गीली लकड़ियों सहित ट्रैक्टर-रेहड़ा तीन जानो को पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की एमसीपी पार्टी द्वारा 8 मई 2024 को डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, 1 एसओ सहित जी प्रतिनिधि और 3 ओआर ने सीमावर्ती क्षेत्र 33 केजेडी रोड क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रेहड़ा को रुकवाया। जो कि लगभग 100 क्विंटल वजन वाली गीली लकड़ी लेकर 5 डीडब्ल्यूडी की तरफ से आ रहा था, ट्रेक्टर पर 3 व्यक्ति सवार थे, प्रारंभिक पूछताछ में चालक का नाम प्रहलादराम पुत्र जोगाराम निवासी गाँव जनेवा जिला नागौर, सहायकों का नाम सुरेश पुत्र पुसलाराम निवासी गाँव कैदली जिला बीकानेर और धर्मराम पुत्र बंसीलाल गांव सतरन जिला नागौर ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तथा तलाशी के दौरान उनके पास सामान बरामद हुए। इस प्रकरण में बीएसएफ ने कुल जब्ती 5,15,500/- रुपये की की है, वही तीन (03) लोगों को एक ट्रैक्टर, ट्रॉली और जब्त गीली लकड़ी के साथ वन विभाग को सौंप दिया गया है।