खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल के 100 बहादुर सीमा प्रहरियों की टीम साईकिल रैली के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 15 अगस्त 2021 को जम्मू सीमांत मुख्यालय अधीन सीमा चौकी ऑस्ट्रॉय से शुरू होकर 2 अक्टूबर को गुजरात के दांडी में भव्य स्वागत के साथ समापन होगा। इस साइकिल का सतराना पहुंचने पर बीएसएफ के अधिकारियों ने स्वागत किया।
यह साइकिल रैली कुल 49 दिनों में 1993 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस साइकिल रैली के माध्यम से न्यू इंडिया फ़ीट इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज का संदेश समस्त भारतवासियों को सीमासुरक्षाबल के सीमा प्रहरियों द्वारा साईकल रैली के माध्यम दिया जाएगा। यह साइकिल रैली जम्मू के ऑस्ट्रॉय सीमा चौकी से शुरू होकर पंजाब के फाजिल्का, अबोहर होते हुए श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सतराणा (घड़साना) छतरगढ़, बीकानेर फलोदी होते हुए गुजरात दांडी जाएगी।
टीम के कैप्टन महेंद्र कुमार ने बताया कि हमने मौसम की परवाह ना करते हुए इस रैली में मेहनत के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जगह-जगह ग्रामीणों के द्वारा एवं बीएसएफ के द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है।
अमिताभ पंवार कमान्डेंट ने अपने उद्बोधन में बताया कि न्यू इंडिया फिट इंडिया के संदेश को इस साइकिल रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साईकिल रैली में कुल 100 कार्मिकों में कुल 5 कार्मिक हमारी 127 वी वाहिनी के है। बहादुर कार्मिक के एक भारत श्रेष्ठ भारत और क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के संदेश एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश पहुंचाया जा रहा है। जो कि बीएसएफ के लिए एक गर्व की बात है।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, विनय कौशल उप कमान्डेंट, धर्मपाल सिंह शेखावत थाना प्रभारी न्यू मंडी घडसाना, एसएम अरविन्द सिंह, इंस्पेक्टर तारा चंद यादव, संदीप ढिल्लों सरपंच 3 एसटीआर, हरप्रीत सिंह सरपंच 2 एसटीआर, सुनील बराड़, सरपंच 17 एमडी समाजसेवी मनीष, सेतिया, पवन बंसल आदि उपस्थित रहे।