खाजूवाला, विपरीत परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करके राष्ट्र की सुरक्षा को तैनात सीमा प्रहरियों की बदौलत ही आज हम सभी सुरक्षित है। इसलिए युवा पीढ़ी व उनके परिजनों को देश सेवा का संकल्प चुनना चाहिए। यह बातें 114वीं सीसुब के डिप्टी कमाडेंट विनोद भढासरा ने कही। वह गुरुवार को ग्राम पंचायत परिसर खाजूवाला में बीएसएफ़ एसआई स्व. ओमप्रकाश सैन की चतुर्थ पुण्यतिथि पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पँचायत समिति खाजूवाला बीडीओं व आरएएस के जिला प्रचारक अशोक विजय ने शहीदों के जीवन से त्याग व बलिदान की प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व स्व. सैन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दो मिनीट का मौन भी रखा। गौरतलब रहे ओमप्रकाश पुत्र बजरंग सेन की त्रिपुरा में बीएसएफ के एसआई के पद पर पोस्टिंग थी। उनकी बटालियन को बरैली स्थानांतरित किया जा रहा था। तभी बीच मे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई थी। इस दौरान बार एशोसिएशन खाजूवाला के अध्यक्ष एडवोकेट रोहिताश गहलोत, डायरेक्टर दलीप जलंधरा, हरफूलसिंह सैनी, पुरुषोत्तम सारस्वत, रामधन माल, काशी शर्मा, राकेश सहोत्रा, हनीफ अली, श्याम जांगिड़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
बीएसएफ़ एसआई स्व. ओमप्रकाश सैन की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रदांजलि सभा हुई
