खाजूवाला, इंटर सेक्टर कमांडो प्रतियोगिता का आयोजन आयुष्मणि त्रिपाठी (आई पी एस) महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय जोधपुर व मदन सिंह राठौड़ डीआईजी/ प्रधान कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में डेजर रेंज जोधपुर में किया गया। इस इंटर सेक्टर कमांडो प्रतियोगिता में सेक्टर बीकानेर, सेक्टर श्रीगंगानगर, सेक्टर जैसलमेर नार्थ, सेक्टर जैसलमेर साउथ की टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मदन सिंह राठौड़ डीआईजी/प्रधान कार्मिक अधिकारी ने विजेता टीम सेक्टर बीकानेर व उप विजेता टीम सेक्टर श्रीगंगानगर को बधाई दी। उदबोधन में कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता को पूरी तमन्ना जोश उत्साह एवं उमंग के साथ पूरी शक्ति लगाकर खेलना चाहिए। क्योंकि जितना कठोर परिश्रम कमांडो प्रतियोगिता में करेंगे, तो हमें दुश्मन का सामना एवं सामरिक गतिविधियों में कम परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी। सेक्टर बीकानेर कमांडो टीम का नेतृत्व अमिताभ पंवार कमांडेंट ने किया। जिनके नेतृत्व में सेक्टर बीकानेर की टीम पूरे राजस्थान सीमांत मुख्यालय बीएसएफ में प्रथम स्थान पर रही एवं 127 वी वाहिनी के दो कमाण्डो इस प्रतियोगिता में बेस्ट कमाण्डो रहे है। इस प्रतियोगिता में आरक्षक प्रताप सिंह 114 वाहिनी, उपनिरीक्षक मोहित कुमार 127 वी वाहिनी, आरक्षक अजय कुमार 127 को बेस्ट कमांडो डेंजर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 127 वी वाहिनी बीएसएफ भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ सीमावर्ती लोगों में सिविक एक्शन प्रोग्राम, मेडिकल पशु चिकित्सा शिविर के साथ-साथ वेलफेयर के लिए भी कार्यक्रम चलाती हैं। इस वाहिनी के जवान किसी भी प्रतियोगिता चाहे वह कमांडो कंपीटीशन हो या शूटिंग कंपटीशन हो, उसमें पूरी तमन्ना के साथ मेहनत करते हैं और सफलता हासिल करते हैं। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के मार्गदर्शन में सेक्टर बीकानेर कमांडो टीम को ट्रैक पर भरपूर पूर्वाभ्यास करवाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप यह प्रथम स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने पर सभी टीम कार्मिकों को बधाई दी एवं बताया कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। चाहे कमांडो कंपीटीशन हो, शूटिंग कंपटीशन या मैराथन दौड़ हो। इस अवसर पर बी एल मीणा डीआईजी, राजीव अग्निहोत्री कमांडेंट, पेप सिंह मीणा उप कमांडेंट, समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।