खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें सोमवार को प्रात: बीएसएफ के जवानों ने खाजूवाला में पुलिस के जवानों को साथ में लेकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर की साफ-सफाई अभियान को सफल बनाया। इस मौके पर खााजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 114 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल एवं खाजूवाला थाना के पुलिस जवानों व अधिकारियों ने खाजूवाला के मुख्य चौराहा तथा बाजार में श्रमदान किया। उप समादेष्टा प्रशांत चौहान ने आम लोगों को स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य बताया। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। जिसका उद्देश्य गाँव की गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना है और कुडा साफ रखना है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त करवाया, परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। जिसे हमें उनका सपना पूरा करना चाहिए। हम सब मिलकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करते है। इस मौके पर प्रशांत चौहान उप समादेष्टा बीएसएफ, सुबेदार मेजर अमित सिरोही, सहायक उप निरीक्षक कौशलेन्द्र कुमार एवं थानाधिकारी विक्रम चौहान सहित बीएसएफ व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।